Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लाखों रूपए की अवैध अफीम के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चुरू के रतनगढ़ में की गयी है। जहां पर पुलिस टीम ने ट्रक की स्टेपनी में छिपाकर ले जाई जा रही अवैध अफीम जब्त की है। पुलिस ने ट्रक की स्टेपनी में छिपाकर ले जाई जा रही 16 किलो 195 ग्राम अफीम बरामद की, जिसकी बाजार कीमत करीब 81 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।


यह कार्रवाई सरदारशहर-रतनगढ़ रोड पर मालासर टोल बूथ के पास देर रात की गई। रतनगढ़ थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा ने बताया कि एसआई सुभाषचंद्र अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उन्होंने रतनगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक की स्टेपनी में 6 छोटे पैकेट मिले, जिनमें अफीम छिपाई गई थी।
पुलिस ने ट्रक में सवार प्रतापगढ़ के धामनिया सादड़ी निवासी 32 वर्षीय घनश्याम कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि तस्कर खाली ट्रक को गुजरात से हनुमानगढ़ की ओर लेकर जा रहा था। जब्त ट्रक की कीमत भी अफीम के साथ मिलाकर करीब 81 लाख रुपए आंकी गई है।



