Crime News राजस्थान 1st न्यूज, बीकानेर। फर्जी पासपोर्ट के साथ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। जो कि विदेश भागने की फिराक में था। मामला चुरू से जुड़ा है। जहां पर रेलवे स्टेशन के पास से बादशाह कॉलोनी निवासी को पकड़ा है। कोतवाली पुलिस के अनुसार टीम ने पुख्ता इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस को आरोपी के फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भागने की कोशिश की जानकारी मिली थी।


मुबारक खान की तलाशी के दौरान उसके पास से फर्जी अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसने मात्र तीन महीने में यह फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया था और इसी पासपोर्ट से विदेश यात्रा भी कर चुका था। पकड़े गए पासपोर्ट पर सरकारी मोहरों और हस्ताक्षरों की हूबहू नकल थी, जिसे पहली नजर में असली समझना मुश्किल था। पुलिस अब इस मामले के पीछे सक्रिय बड़े नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।






