Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब के ठेके पर फायरिंग की खबर सामने आयी है। इसका सीसीटीवी भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति सिर पर तौलिया बांधे हुए ठेके पर फायरिंग कर रहा है। घटना चुरू के सादुलपुर के सांखु फाटक स्थित शराब के ठेके की है। जहां पर फायरिंग हुई है। घटना के बाद पुलिस अब आरोपी की पहचान कर उसे पकडऩे का प्रयास कर रही है।


सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सिर पर तौलिया बांधे एक युवक ठेके के सामने बार-बार फायरिंग करने की कोशिश कर रहा है। उसने एक बार गोली चलाई, लेकिन दूसरी बार पिस्टल नहीं चलने पर वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर कोई साक्ष्य न मिलने के कारण फायरिंग की पुष्टि भी नहीं की थी। अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है।






