Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। व्यक्ति द्वारा नाबालिग के साथ अभद्रता करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाबालिग की माँ ने 45 वर्षीय व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला अनूपगढ़ से जुड़ा है। इस सम्बंध में पीडि़ता की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी के साथ अश्लील बातें कीं और जबरदस्ती करने का प्रयास किया।


उसने नाबालिग को पैसे का लालच भी दिया। जब 14 वर्षीय लड़की ने विरोध किया और रोने लगी, तो आरोपी मौके से फरार हो गया। इस दौरान पीडि़ता को चोटें और खरोंचें भी आई हैं। पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है।


