राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। स्टंट करना युवकों को भारी पड़ जाने की खबर सामने आई है । खबर बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जंक्शन के टाउन शहर की है। जहाँ सड़कों पर तेज रफ्तार में कारें दौड़ाते हुए हुड़दंग मचाना 9 कों को भारी पड़ गया। जंक्शन टाउन रोड़ पर देर रात स्टंट करते हुए तीन कारों में सवार युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक-एक कर सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तीनों गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है।
घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे की है। तीन कारों में सवार होकर युवक जंक्शन टाउन रोड पर तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ा रहे थे, हॉर्न बजा रहे थे और सड़क पर हुड़दंग मचा रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कारवाई की गई।