फिर डराने लगा कोरोना,दो माह का बच्चा भी निकला संक्रमित,पढ़ें खबर-corona update

corona update राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एक बार फिर देशभर में कोरोना की दस्तक हो गयी है। ऐसे में कोरोना के आंकड़े भी बढऩे लगे है। कोरोना के चलते दो दिनों में दो की मौत हो चुकी है। कोरोना के नए वैरिएंट से बेंगलुरू और ठाणे में मौत हो चुकी है। बीते दिन शनिवार को 23 नए कोरोना केस सामने आए। महाराष्ट्र के ठाणे में 8, राजस्थान-कर्नाटक में 5, उत्तराखंड-हरियाणा में 3-3, मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 और यूपी के नोएडा में एक मामला सामने आया है। कुल एक्टिव केसों की संख्या 363 पहुंच गई है।

 

राजस्थान में कोविड संक्रमण की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बनी हुई है। 25 मई को प्रदेशभर में कुल 3 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में एक 2 माह का शिशु भी शामिल है, जो नागौर जिले के डीडवाना क्षेत्र का निवासी है। उसे एम्स जोधपुर के एनआईसीयू में भर्ती किया गया है और चिकित्सकों की निगरानी में है। इसके अलावा 27 वर्षीय युवक उदयपुर से और 68 वर्षीय वृद्ध अजमेर के केकड़ी कस्बे के सुभाष कॉलोनी से संक्रमित पाए गए हैं।

 

राज्य में इस वर्ष अब तक कुल 15 कोविड मरीज सामने आए हैं, जिनमें राहत की बात यह है कि एक भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई है। संक्रमितों में एक-एक मरीज फलौदी और सवाईमाधोपुर से हैं, जबकि कुचामन, अजमेर, जोधपुर से दो-दो मामले दर्ज हुए हैं। जयपुर और उदयपुर से अब तक तीन-तीन मरीज सामने आ चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्कता और सावधानी अभी भी बेहद ज़रूरी है। राज्य सरकार स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!