तबादला सूची के बाद कांग्रेसी नेताओं का विरोध,महाराजा गंगासिंह जी का बताया अपमान

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीती रात को आरएएस की तबादला सूची जारी की गयी। जिसमें छोटी सी चूक ने बखेड़ा कर दिया। जिसको लेकर बीकानेर से लेकर जयपुर तक कांग्रेस नेता एक्टिव हुए और प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए विरोध प्रकट किया। आरएएस तबादला सूची के क्रमांक संख्या 8 में कमला अलारिया को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के बजाय बीकानेर विश्वविद्यालय के नाम पर तबादला किया गया है। जिसके बाद बीकानेर पूर्व से कांग्रेस नेता और पीसीसी के सेक्रेटी साजिद सुलेमानी ने एक्स पर एक पोस्ट किया। सुलेमानी ने लिखा कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के नाम की जगह बीकानेर विश्वविद्यालय का नाम लिखा होने का क्या मतलब है। सुलेमानी ने आगे लिखा कि पर्ची सरकार द्वारा महाराजा गंगासिंह जी का नाम हटा कर लिस्ट निकालने में सरकार की आखिर मंशा क्या है।
वहीं जयपुर में वॉर रूम के जनरल सेक्रेटी जसवंत गुर्जर ने सुलेमानी के पोस्ट का रिपोस्ट करते हुए लिखा कि प्रदेश की पहली गंग नहर देने वाले महाराजा गंगासिंह जी का यह अपमान कैसे सहेगा राजस्थान। बता दे कि आएएस की लिस्ट में छोटी सी चूक ने कांगे्रस को सरकार पर हमलावर कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे महाराजा गंगाङ्क्षसह जी का अपमान बताया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!