Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत शहर अध्यक्ष के लिए बैठक और रायमशविरा किया जा रहा है लेकिन जोधपुर में कल हुई बैठक में हंगामा हो गया। कांग्रेसी पार्षद ने हंगाम कर दिया और कहा कि मैं अशोक गहलोत की विधानसभा से कांग्रेस का पार्षद हूं फिर भी मुझे पिछले पांच साल में एक बार भी अशोक गहलोत से मिलवाया नहीं गया, जबकि मेरे वार्डवासी परेशानियों से घिरे हुए हैं। अब उत्तर के जिलाध्यक्ष सलीम खान मंच से कहते हैं कि एक लाइन का प्रस्ताव पारित करेंगे कि जो गहलोत साब कहेंगे वो करेंगेज्लेकिन यह सही नहीं है। हम चाहते है कि जिलाध्यक्ष का चुनाव हो। अब एक लाइन का प्रस्ताव नहीं चलेगा।


जिसके बाद हंगामा हो गया। एक बार तो माहौल इतना गरमा गया कि वरिष्ठ कांग्रेसियों को बीच में पड़कर राठौड़ का शांत करना पड़ा। दरअसल, शहर जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए संगठन सृजन अभियान के तहत जोधपुर का जिम्मा सुशांत मिश्रा को सौंपा गया है। वे मंगलवार को जोधपुर पहुंचे। उन्होंने कार्यकताओं की बैठक ली।
उन्होंने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के दक्षिण और उत्तर दोनों ही जिलाध्यक्षों के बयानों पर कहा कि एक लाइन का प्रस्ताव अब काम नहीं आएगा। बकायदा चुनाव होने चाहिए। पार्षद के इतना कहते ही पर्यवेक्षक सुधांश मिश्रा भी मंच से नीचे उतरे और पार्षद से कहा, सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से होगी। उसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि इसके बाद बैठक खत्म हो गई।






