HTML tutorial

टूटी सड़के और सीवरेज से निकलता पानी,गढ्ढों और गंदगी के बीच से निकलने को मजबूर शहरवासी,आखिर कब जागेेेंगे अधिकारी





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में साफ-सफाई,सीवरेज और मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगातार अधिकारी बैठकें कर रहे हैं। जिले के आला अधिकारियों लगातार शहर में मूलभूत सुविधाओं को लेकर निर्देश दे रहे हैं लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। आज विधायक सिद्धि कुमारी ने विधायक सेवा केन्द्र में अधिकारियों के साथ बैठक की। साफ-सफाई,सीवरेज सहित अनेक जरूरतों के सम्बंध में ध्यान आकर्षित करवाया है लेकिन हाल बेहाल है।

 

इससे पहले जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि,संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी के सख्त के निर्देशेां के बावजूद हाल बेहाल है। नेशनल हाईवे से लगनी वाले सड़के भी पुरी तरीके से क्षतिग्रस्त है। ऐसे में गलियों की बात करना ही बेमानी है। पूर्व हो या फिर पश्चिम हर ओर जनता अधिकारियों की उदासीनता से त्रस्त है। त्यौंहार होने के बावजूद भी समस्याओं पर अधिकारियों ने ध्यान देने के बजाय मुंह फेरना ही उचित समझा।

नेशनल हाईवे पर पंडित धर्मकांटे के ठीक सामने से कोठारी हॉस्पीटल तक सड़क की बजाय गढ्ढें ही गढ्ढे है। पानी कई कई दिनों तक सड़कों पर है। बढ़ते डेंगु के बीच ये हाल समझाने के लिए काफी है कि काम केवल कागजों में किया जा रहा है।
वहीं दूसरी और कोठारी हॉस्पीटल रोड़,जस्सुसर गेट क्षेत्र,डागा चौक में पूर्व मंत्री डॉ. कल्ला के घर के आगे से जाने वाली सड़क अनेक ऐसे मार्ग है। जहां पर बड़े बड़े गढ्ढें है लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है। ये तो केवल मात्र उदाहरण है कि क्या हाल है शहर में व्यवस्था का।

 

बीके स्कूल के पास से गोपीनाथ भवन की ओर जाने वाली सड़क हो या फिर शहर के अन्य मार्ग राह जोह रहे है कि कभी उनके भी दिन फिरेंगे। जगह-जगह सीवरेज के ब्लॉक से गंदगी बाहर निकल रही है। पार्षद प्रफुल्ल हाटीला ने इसको लेकर ध्यान आकर्षित करवाया लेकिन अधिकारी है कि काम करने को तैयार नहंी है।

error: Content is protected !!