शहर कांग्रेस ने किया कोटगेट पर धरने का एलान

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों से शहर कांग्रेस अलर्ट मोड़ पर आ गयी है। दो दिनों पूर्व यूथ कांग्रेस पर हुए लाठीचार्ज के बाद शनिवार को कांग्रेस ने कोटगेट पर पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद अब कांग्रेस ने धरने का एलान किया है। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी 12 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक एकदिवसीय धरना स्थानीय कोटगेट पर देगी उसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी का ये धरना कोटगेट और सांखला फाटक के लिए स्वीकृत अंडरपास को चालू करवाने के लिए आहूत किया गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि बीकानेर शहर की प्रमुख समस्या कोटगेट और सांखला फाटक, बार बार लगने वाला जाम और जनता की परेशानी को देखते हुए कांग्रेस दो बार इसका समाधान कर चुकी लेकिन दोनों ही बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आते ही स्वीकृत कार्य और राशी पर रोक लगाकर कार्य में व्यवधान उत्पन करने का कार्य किया और समस्या का समाधान होने से रोका लेकिन इस बार बीकानेर जिला कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृता अंडर पास का कार्य भाजपा सरकार के 14 माह के कार्यकाल में शुरू ना होने की स्थिति में ये एक दिवसीय धरना और ज्ञापन का कार्यक्रम है। जिसने हमारी मांग रहेगी कि स्वीकृत कार्य जल्द से जल्द चालू करे इस बार इस कार्य को रोकने नहीं देगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!