HTML tutorial

केजरीवाल का इंतजार करेगी कुर्सी!,सीएम के पास रहेगी खाली कुर्सी,पढ़ें खबर





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिल्ली में आज सीएम आतिशी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। वह आज सुबह करीब 12 बजे ऑफिस गईं और सभी औपचारिकताएं पूरी कीं। इस दौरान आतिशी ने सीएम ऑफिस में एक खाली कुर्सी छोड़ी दी और खुद दूसरी कुर्सी में बैठीं। आतिशी ने कहा- उन्होंने ये खाली कुर्सी अरविंद केजरीवाल के लिए छोड़ी है। मुझे पूरा भरोसा है फरवरी में चुनाव बाद दिल्ली के लोग केजरीवाल को फिर से इसी कुर्सी पर बिठाएंगे। तब तक ये कुर्सी इसी कमरे में रहेगी और केजरीवाल का इंतजार करेगी।
आतिशी ने कहा- आज मैंने दिल्ली के सीएम का कार्यभार संभाला है। आज मेरे मन में वही व्यथा है जब जब भगवान श्री राम 14 साल के लिए वनवास के लिए गए थे। जिस तरह भरत जी ने 14 साल तक भगवान श्री राम की खड़ाऊं रखकर अयोध्या का शासन संभाला। उसी तरह से आने वाले 4 महीने के लिए मैं दिल्ली सरकार चलाऊंगी।

error: Content is protected !!