Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीती रात को जमीनी विवाद को लेकर हंगामा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नाल पुलिस थााना क्षेत्र के करमीसर क्षेत्र के आसपास का है। जहां पर बीती रात को जमीनी विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ।


जिसके बाद मौके पर विधायक जेठानंद व्यास भी पहुंचे। दरअसल ङ्क्षहदू जागरण मंच के कार्यकर्ता शिव नाम के घर पर यह हमला किया गया है। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। सीसीटीवी में कुछ युवक सड़क पर गाड़ी दौड़ा रहे है। गाड़ी कभी गेट को तोड़ती हुई दिखाई दे रही है तो कभी घर की दीवार को गिरा रही है।
वहीं पीडि़त परिवार ने घर में घुसकर मारपीट करने के भी आरोप लगााए है। इसी के चलते 3 लोगों के चोटें भी लगी है। जिन्हें पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। वहीं बीती रात को ही विधायक व्यास भी मौके पर पहुंचे और कहा कि भूमाफियों की तानाशाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यास ने कहा कि जमीन से जुड़ा मामला है और इस पर कोर्ट का स्टे है।



