राजस्थान 1st न्यूज,,बीकानेर। सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा के पास की है। जहां पर गाय को बचाने के चक्कर में कार पलट गयी। जिसमें दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रात करीब 11.30 बजे गांव बिग्गा के निकट एक ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। अचानक सामने आई गाय को बचाने के चक्कर मे हादसा हुआ और कार में सवार श्रीडूंगरगढ़ निवासी बलवंत और कमल घायल हो गए। एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों को यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और कार को साइड में किया गया।
