राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। कार के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नागौर जिले के बाराणी के पास की है। जहां पर बीकानेर रोड़ पर कार पलट गयी। जिसमें कार पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात बाराणी के पास हुए एक्सीडेंट में कार सवार बाराणी निवासी 30 वर्षीय सुशील, 25 वर्षीय मेहराम, रेवंतराम,महेन्द्र की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाराणी के ही 25 वर्षीय महेन्द्र पुत्र नेनाराम व 25 वर्षीय दिनेश पुत्र मांगीलाल गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया।
