राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने और पिस्टल दिखाकर डराने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में गणेशाराम मेघवाल ने आसुराम,धनाराम,ओमप्रकाश,दिनेश,प्रेमकुमार व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भामटसर की है। परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह अपने घर के बाहर सहीराम मेघवाल के साथ बैठे थे। इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी आई। गाड़ी से आरोप उतरे और उसके जातिसूचक गालियां दी।
जिसके बाद आरोपी ने उसे जबरन गाड़ी में डालने की कोशिश की जब सहीराम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट की। फिर गणेशाराम को गाड़ी में डालकर खेतों में ले गए। वहां उसे गाड़ी से उतारकर सिर पर लाठी से हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया। आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया या मुकदमा दर्ज कराया तो गोली मार देंगे। रात करीब 10 बजे आरोपी उन्हें घायल अवस्था में गांव की सड़क पर छोड़कर चले गए। पीडि़त ने बताया कि सोमवार को परीक्षा थी। इसलिए अस्पताल से छुट्टी लेकर हियांदेसर में परीक्षा दी। परीक्षा के बाद थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया।
Leave a Comment