You are currently viewing भेरूनाथ जा रहे भक्तों को कार ने कुचला,दो की मौत
Screenshot

भेरूनाथ जा रहे भक्तों को कार ने कुचला,दो की मौत

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। भेरूनाथ जा रहे भक्तों को कार द्वारा कुचलने की खबर सामने आई है। घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की है। जहां पर तोलियासर धाम में दर्शनार्थ सैंकड़ों की संख्या में जातरु अल सुबह से ही श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासर के लिए पैदल रवाना होगए है।  सुबह करीब 4.30 बजे ही तोलियासर कांकड़ भेरूजी मंदिर के पास हुए एक हादसे में तेज कार ने श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासरजा रही तीन महिलाओं को कुचल दिया। घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रत हो गई तीन में से 2 महिलाओं की तो मौके पर ही मौतहो गई। एक अभी गंभीर रूप से घायल है। घटना इतनी दर्दनाक थी की एक महिला के शव के तो टुकड़े बिखर गए कई फीट दूरशरीर से कटे हुए पैर मिले है। घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है।