राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खड़े ट्रेलर के पीछे से पिकअप के भिड़ जाने से एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे भारतमाला पर 13 मई की रात की है। इस सम्बंध में मृतक के चाचा हनुमान ङ्क्षसह ने ट्रेलर के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भतीजा गाड़ी लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में रोड़ के बीच में ट्रेलर खड़ा था। जिससे उसकी गाड़ी टकरा गयी। जिससे प्रार्थी का भतीजा घायल हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।