Camel Festival राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 9 से 11 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ऊँट उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस बार ऊंट उत्सव में नवाचार किया गया है जो कि युवाओं के लिए होगा। पर्यटव विभाग के अनिल राठौड़ ने बताया कि युवाओं के लिए इस बार नया नवाचार किया गया ताकि बीकानेर के युवाओं को मौका मिल सके। राठौड़ ने बताया कि इस बार ऊंट उत्सव में एक नया कार्यक्रम बीकाणा री आवाज किया जाएगा जो कि धरणीधर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में युवा बैंड म्युजिशियन पर अपनी प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में बाकायदा नगद इनाम दिया जाएगा।


पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि इस दौरान हेरीटेज वॉक, ऊँटों की प्रतियोगिताएं, लोक कलाकारों की सांस्कृतिक संध्या, अग्नि नृत्य, सेण्ड आर्ट प्रदर्शनी व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा, ढोला मरवण का पारम्परिक परिधान प्रदर्शन तथा ‘बीकाणा री आवाजÓ प्रतियोगिता का आयोजन धरणीधर स्टेडियम में किया जाएगा। इसके आवेदन फॉर्म 19 दिसम्बर से पर्यटक स्वागत केन्द्र से कार्यालय समय में प्राप्त किए जा सकेंगे। आवेदन 6 जनवरी 2026 को सांय 5 बजे तक कार्यालय में जमा करवाए जा सकेंगे।



