अध्यक्ष गहलोत के जन्मदिन पर स्पेशल मोतीपाक से बनाया गया केक

स्टेशन रोड स्थित होटल अंबरवाला में हुआ आयोजन
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व विधानसभा से प्रत्याशी रहे यशपाल गहलोत के जन्मदिवस पर कांग्रेस जनों ने स्टेशन रोड स्थित होटल अंबरवाला में जन्मदिवस मनाया।
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की इस अवसर पर बीकानेर की प्रसिद्ध मोतीपाक से केक बनवाया गया और जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत को शाल साफा पुष्पहार से स्वागत कर जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के स्वस्थ, दीर्घायु, और सफल जीवन की मंगलकामना करते हुए शुभकामनाए अर्पित की। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी पूर्व पार्षद प्रेमलता गहलोत का भी स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की आपके प्यार से अभिभूत हु। आप सभी के स्नेह और अपनत्व के लिए में ज्यादा नहीं कह सकता ये जरूर कहूंगा की आपके लिए में हर दम हर परिस्थिति में खड़ा रहूंगा। जिला महासचिव रवि पुरोहित ने बताया की इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नरसिंहदास व्यास, प्रेमरतन जोशी उर्फ पट्टू जी,प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला पार्षद पारस मारू, उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, ललित तेजस्वी,ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, महासचिव अनिल कल्ला, डॉ.पी.के.सरीन,राहुल जादूसंगत, संजय आचार्य,आनंद जोशी, मनोज किराड,शिव गहलोत, जहुर्दीन नायक(जेडीभाई),इकबाल मालवान धनसुख आचार्य, मनोज चौधरी,एजाज पठान,योगेश गहलोत जयदीप सिंह जावा, देवकीनंदन व्यास, महिला नेत्री मंजुदेवी गोस्वामी मुमताज शेख, पुष्पा धवल,सुनील चावरिया,प्रवक्ता अनिल सारडा, छोटू सुथार, अभिजीत पंवार, कुलदीप भोजक, चिराग गहलोत, सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे। प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया की आज जन्मदिवस के अवसर पर सुबह गौशाला में पूजन और हरा चारा डाला गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!