You are currently viewing गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से व्यवसायी को आया फिरौती का धमकी भरा कॉल-Rajasthan News

गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से व्यवसायी को आया फिरौती का धमकी भरा कॉल-Rajasthan News

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से व्यवसायी को फिरौती के लिए धमकी भरा कॉल का मामला सामने आया है। मामला अनूपगढ़ से जुड़ा है। जहंा पर भाजपा नेता एवं व्यवसायी को वॉट्सऐप पर वॉइस मैसेज के जरिए रोहित गोदारा के नाम से धमकी मिली है तथा उनसे फिरौती की मांग भी की गई है।

 

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता के पास बुधवार रात 8 बजे के करीब पहले अनजान नंबर से कॉल आई। जिस पर उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया जिसके बाद वॉट्सऐप पर एक वॉइस मैसेज आता है जिसके अंदर वह अपने आप को रोहित गोदारा बताते हुए धमकी देता है तथा फिरौती की डिमांड कर रहा है।

 

इसके बाद गुरुवार सुबह भी भाजपा नेता के पास विदेशी नंबर से फोन कॉल आया जिस पर इसी प्रकार से धमकी दी गई। जिसके बाद भाजपा नेता ने स्थानीय पुलिस थाने में इसकी जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता को सुरक्षा भी मुहैया करवाई है।