राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में लगातार चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में नकबजनी की खबरें सामने आ रही है। कभी घरों से माल पार किया जा रहा है तो कभी दुकानों से। ऐसी ही खबर सामने आयी है लूणकरणसर क्षेत्र से। जहां पर पुराने बाजार क्षेत्र में चेारों ने एक के बाद एक करके तीन दुकानों के ताले तोड़े और नकदी पार कर कर ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। जानकारी के अनुसार बीती रात को अज्ञात चोरों ने पुराने बाजार में स्थित भाईजी श्री खाद,अरिहंत और सेठिया मोबाइल की दुकान में सेंधमारी की। चोरों ने भाईजी श्री खाद से 22 हजार,अरिंहत एजेंसी से 6 हजार रूपए चोरी कर ले गए। वहीं मोबाइल की दुकान से ईयरफोन सहित अनेक सामान ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।
चोरों के हौसले बुलंद,एक रात में तीन दुकानों के ताले तोड़े और माल किया पार,देखें वीडियो
