चौतरफा बॉयकॉट,पहली बार टिकट के लिए नहीं दिखी मारामारी,सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा हैशटेग-india vs pakistan today match live

india vs pakistan today match live भारत-पाक के बीच आज मुकाबला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में शाम को मैच खेल जाएगा। पहलगाम में हुए नरसहांर के विरोध में भारत-पाकिस्तान के मैच का चौतरफ बॉयकाट हो रहा है। हर कोई देश के वीरों की शहादत को याद करते हुए भारत सरकार और बीसीसीआई को कटघरे में खड़ा कर रहा है। लगातार विरोध के बीच मैच की टिकटों पर भी असर देखा गया।

 

अमूमन भारत-पाक के बीच मुकाबलें के लिए टिकट खिड़की खुलने के साथ ही फुल हो जाती है लेकिन इस बार 24 घंटे पहले तक टिकट उपलब्ध थी। भारत-पाक के मुकाबले को लेकर देश में भी लगातार विरोध और बॉयकाट किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर भी यूजर लगातार भारत वर्सेज पाकिस्तान के हैशटेग के साथ पोस्ट कर रहे है। यूजर लगातार बीसीसीआई और भारत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कमेंट कर रहे हैं। लगातार यूजर लिख रहे है कि कुछ समय पहले बड़े बड़े बयान जारी किए गए थे उनका क्या हुआ।

 

वहीं कई यूजर बॉयकाट का ट्रैंड चला रहा है। यूजर लिख रहे है कि देश के वीरों की शहादत के आगे क्रिकेट जरूरी नहीं है। ऐसे में हम बॉयकाट कर रहे है।
वहीं बीसीसीआई के अधिकतर अधिकारी भी मैच में शामिल नहीं होंगे। देशभर में भी पब,क्लब,बार,रेस्टोरेंट में मैच ना चलाने के लिए लगातार अपील की जा रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लगातार बैन की मांग की जा रही है। ये दृश्य पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलें का कड़ा विरोध किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!