Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए गाड़ी को पलटा देने से एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मोड़ बेलासर में 6 अप्रैल की शाम को 6 बजे के आसपास की हे। इस सम्बंध में तेजरासर निवासी रमेश जाट ने बोलेरो गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी गाड़ी चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए गाड़ी को पलटा दिया। जिससे गाड़ी में सवार हरेन्द्र गाड़ी के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।