You are currently viewing ब्लॉक किए गए पाकिस्तानी अकाउंट फिर से एक्टिव,सोशल मीडिया पर ट्रैंड,पढ़ें खबर-Social media trend 

ब्लॉक किए गए पाकिस्तानी अकाउंट फिर से एक्टिव,सोशल मीडिया पर ट्रैंड,पढ़ें खबर-Social media trend 

Social media trend राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पहलगाम में हुए कायरना आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल,क्रिकेटर,स्टार सहित अनेक सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से पाकिस्तानी अकाउंट भारत में दिखाई नहीं दे रहे थे लेकिन आज अचानक से ये अकाउंट एक बार फिर भारत में दिखाई देने शुरू हो गए है। हालांकि भारत सरकार द्वारा इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी,मास्टरस्ट्रोक सहित अनेक हैशटेग ट्रैंड करने लगे।
पाकिस्तानी सेलेब्स और न्यूज चैनल्स के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में एक्टिव हो गए हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर, शाहिद अफ्रीदी, बासित अली, राशिद लतीफ के यू-ट्यूब चैनल्स समेत डिजिटल, हम टीवी और हर पल जियो के अकाउंट फिर से देखे जाने लगे हैं।
भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त इन पर बैन लगाया था। सरकार की ओर से बैन हटाने की ऑफिशियल जानकारी अभी नहीं दी गई है। ये अकाउंट कैसे एक्टिव हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं है। बता दे कि केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए थे। 27 अप्रैल को केंद्र सरकार ने भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ कंटेंट, झूठे बयान और गलत सूचना फैलाने के आरोप में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स ब्लॉक कर दिए थे, जिनके कुल मिलाकर लगभग 63.08 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
यूजर लगातार भारत सरकार और पीएम नरेन्द्र मोदी को अब इसको लेकर ट्रोल कर रहे है। यूजर लिख रहे हैं कि आखिर पीएम ने एक बार फिर अपने जुमलेबाजी का नमूना देश को दिखा दिया। वहीं अलग-अलग मीम से लगातार पीएम मोदी को ट्रोल किया जा रहा है। लगातार सवाल उठने शुरू हो गए है कि आखिर बैन हटाना ही था तो फिर बैन किया ही क्यों गया था।