HTML tutorial

हाईवे पर केमिकल के टैंकर में ब्लास्ट,20 गाडिय़ों में आग,4 के जिंदा जलने की सूचना,देखें वीडियो




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शुक्रवार की सुबह प्रदेश के लिए बुरी खबर लेकर आयी है। जयपुर-अजमेर हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गयी। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। जयपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। अजमेर हाईवे पर केमिकल के कारण लगी आग में 4 लोग जिंदा जल गए।

सुबह करीब 6 बजे हुए हादसे में 20 गाडिय़ों में भी आग लगी है। गाडिय़ों में सवार करीब 30 लोग भी झुलसे हैं। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस भी जल गई है। इस आग की चपेट में हाईवे किनारे मौजूद एक पाइप फैक्ट्री भी आ गई। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। धमाके और आग के कारण हाईवे को बंद किया गया है।

 

ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची थीं। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। उन्होंने डॉक्टर्स से घायलों की जानकारी ली है।

error: Content is protected !!