वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान लूणकरणसर के विधायक सुमित गोदारा के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर भाजपाई भिड़ गए। इस दौरान भाजपा नेताओं को चोटें भी आयी और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला हनुमानगढ़ में वन महोत्सव कार्यक्रम का। जहां पर प्रभारी मंत्री होने के नाते सुमित गोदारा पहुंचे थे। गोदारा के पहुंचने पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुशील जोशी और भाजपा देहात मंडल महामंत्री दयाराम शर्मा की मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के चक्कर में नोक-झोंक हो गई। दोनों में कहासुनी शुरू हो गई, जिस पर प्रभारी मंत्री मौके से रवाना हो गए। प्रभारी मंत्री के रवाना होते ही दोनों पक्ष भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि हुई लड़ाई में भाजपा देहात मंडल महामंत्री दयाराम शर्मा का पैर फ्रैक्चर हो गया, जिस पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

Leave a Comment