राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर।


https://www.facebook.com/share/r/rdTbMFJ7AJoGut8r/?mibextid=WC7FNe
नयाशहर थाना इलाक़े में पेट्रोल पम्प से ढाई लाख रुपए पार कर ले जाने की खबर सामने आई है। घटना नयाशहर के पंडित पेट्रोल पम्प की जानकारी के अनुसार गजनेर रोड़ पर पंडित धर्म कांटे के पास भाजपा नेता दीपक पारीक के पेट्रोल पंप पर बुधवार की शाम हुई चोरी की इस घटना में अज्ञात चोर पंप पर बने कैबिन में घुस कर गल्ले से ढाई लाख नगदी पार कर ले गया।पता चलने पर पेट्रोल पंप कर्मियों में हडक़ंप सा मच गया। इस दौरान जब कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये तो उसमें अज्ञात युवक गल्ले से नगदी पार करते हुए ट्रेस हो गया। पुलिस ने इस मामलें में अज्ञात युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।






