You are currently viewing भाजपा विधायक का शिक्षा के साथ अनूठा लगाव,उम्र 67 लेकिन अब भी जारी है पढ़ाई,पढ़ें खबर-political news 

भाजपा विधायक का शिक्षा के साथ अनूठा लगाव,उम्र 67 लेकिन अब भी जारी है पढ़ाई,पढ़ें खबर-political news 

political news राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कहते है कि ज्ञान प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती है। जिसे सार्थक कर रहे भाजपा के एक विधायक। जो कि 67 की उम्र में भी अब भी पढ़ाई कर रहे है। ये विधायक उदयपुर ग्रामीण से फूलसिंह मीणा है। जिनका शिक्षा के प्रति अनूठा लगाव देखने को मिल रहा है।
15 साल की आयु में आर्थिक अभावों के कारण पढ़ाई छोडऩे वाले फूलसिंह मीणा ने न केवल अपनी बेटियों की प्रेरणा से दोबारा शिक्षा का दामन थामा, अपितु अपने क्षेत्र की बेटियों के लिए शिक्षा के सबसे बड़े प्रेरणास्त्रोत भी बनकर उभरे हैं।

 

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने 55 वर्ष की उम्र में पुन शिक्षा की डगर थामी और बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने एमए करने की ठानी। वर्तमान में 67 वर्ष की आयु में फूलसिंह मीणा डीम्ड विश्वविद्यालय से एमए राजनीति विज्ञान में अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं।
विधायक फूलसिंह ने बताया कि उनका सपना पीएचडी कर डॉक्टरेट की उपाधि अपने सैनिक पिता को समर्पित करने का है। उल्लेखनीय है कि विधायक विधायक फूलसिंह मीणा विधानसभा के स्पीकर पैनल में शामिल हैं और लगातार दूसरी बार विधानसभा की जनजाति कल्याण समिति के सभापति भी हैं।