Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशनोक से बीकानेर आ रहे युवक की पैदल चल रहे यात्री से टक्कर लग जाने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जोधपुर बाईपास नोखा रोड़ पर धारणियां पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे 13 सितंबर की रात को 9 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में हाल मुक्ताप्रसाद निवासी सुशीला कुमार ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसका भाई सुनील कुमार देशनोक से बाइक पर बीकानेर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गयी और पैदल चल रहे यात्री से टकरा गयी। जिसके चलते प्रार्थी का भाई बाइक से गिर गया और उसके सिर,बदन पर गंभीर चोटें आयी। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।