Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हदां पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर 12 अप्रैल की दोपहर को हिराई की ढ़ाणी से नोखड़ा रेाड़ पर हुए हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी। इस सम्बंध में थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि नोखड़ा के रहने वाले राजु सिंह और दलीप ङ्क्षसह के साथ सेवड़ा का नारायण सिंह गाड़ी पर सेवड़ा से नोखड़ा की और जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक बाइक के आगे पशु आ गया। जिसके चलते बााइक अनिंयत्रित हो गयी। गाड़ी के अनियंत्रित होने से तीनों युवकों सहित बाइक खेत की तार,पट्टी व पेड़ से टकरा गयी। जिसके चलते तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

Leave a Comment