राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में पुलिसकर्मी और अधिवक्ता के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो जाने से हंगामा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर की है। जहां पर अधिवक्ता की पुलिसकर्मी से तकरार के बाद हंगामा हो गया। देखते ही देखते मामला गर्मा गया। बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में गाड़ी पार्किग करने को लेकर पुलिसकर्मी और अधिवक्ता उलझ गए और देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी। जिसके बाद मामला गर्मा गया। पुलिस जाब्ता भी भारी संख्या में कोर्ट परिसर में पहुंच गया। जिसके बाद दोनो पक्षों की और से समझाईश की गयी। जिसके बाद दोनो पक्षों को बिठाकर सुलह करवायी गयी है।
