राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आयी है। बीकानेर आईजी ने 8 एसआई को निलंबित कर दिया है। ये सभी एसआई पेपर लीक के मामले में आरोपित है। एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में विभागीय कार्यवाही करते हुए बीकानेर रेंज के आईजी ने आठ ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार एसआई भर्ती, 2021 नकल प्रकरण में एसओजी की ओर से जांच में गिरफ्तार किए गए 8 सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है। निलंबित किए गए एसआई में श्रीगंगानगर जिले के करणपाल गोदारा, जगराज, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीष, अंकित गोदारा, बीकानेर की मंजू बिश्नोई और हनुमानगढ़ की मंजू देवी शामिल है। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद से रेंज की ओर से कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि बीकानेर रेंज के अलावा जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज के 11 एसआई को भी निलंबित किया जा चुका है।
बीकानेर रेंज के 8 एसआई को आईजी ने किया निलंबित,जाने वजह
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment