बीकानेर: बारिश और ओलों का कहर,फसलें हुई तबाह,किसान परेशान,देखें वीडियो

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज दिनभर बीकानेर में बारिश जारी रही। बीकानेर के अलावा चुरू में भी आज देर शाम तक जमकर बारिश हुई। बीकानेर के लूणकरणसर में जमकर बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई। चने से बड़े आकार के ओले कई देर तक पड़ते रहें। जिसके चलते बड़ा नुकसान हुआ है।

 

चक 5 एडी,तेजाना,गोपलयान, शेखसर और नथवाना गांवों में हुई भारी बारिश और ओलों ने खेतों में खड़ी रबी की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान तोलाराम गोदारा,हनुमान दास,मोहित सारण के अनुसार अचानक आई इस आपदा से गेहूं, चना, सरसों और जीरे की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। ओलों की मार से खेतों में फसलें बिछ गईं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

चक 5 एडी और आसपास के क्षेत्रों में खेतों में ओलों की सफेद चादर बिछ गई। किसानों का कहना है कि पिछले कई महीनों की मेहनत पर कुछ ही मिनटों में पानी फिर गया। सरसों और गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। अब कर्ज चुकाना भी मुश्किल हो जाएगा। शेखसर और नथवाना गांवों के अन्य किसानों ने भी बताया कि फसलें लगभग तैयार हो चुकी थीं और कटाई शुरू होने वाली थी, लेकिन अचानक हुई इस तबाही ने उनकी सारी उम्मीदें तोड़ दीं। बीकानेर में भी आज दिन में जमकर बारिश हुई। जिसके बाद हल्की सर्दी का अहसास एक बार फिर शुरू हो गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!