HTML tutorial


]

विधानसभा में आक्रोशित हुए कांग्रेस विधायक,बोले-ओए बात मत कर नहीं तो मेरा जूता बात करेगा,देखें वीडियो




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विधानसभा में करीब एक सप्ताह से चल रहा गतिरोध गुरूवार की शाम को सीएम के हस्तक्षेप के बाद खत्म हुआ लेकिन आज फिर से कांग्रेस विधायक आक्रोशित नजर आए। विधानसभा में गतिरोध टूटने के एक दिन बाद ही शुक्रवार को फिर से बदजुबानी का मामला सामने आया है। जनजाति और सामाजिक न्याय की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने टोकने पर विधायक से कहा- ओए बात मत कर, नहीं तो मेरा जूता बात करेगा। बीच में डिस्टर्ब मत कर।

घोघरा की जूता बात करेगा वाली बात पर सभापति सहित किसी विधायक ने आपत्ति नहीं की। आगे घोघरा ने कहा- सभापति जी मुझे डिस्टर्ब कर रहे हैं ये। मुझे आपका संरक्षण चाहिए। आप भी पक्षपात नहीं करें।
घोघरा के आरोपों के बाद सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि आपको आसन पर इस तरह के आरोप लगाने का अधिकार नहीं है। मैंने उन्हें बोलने की अनुमति थोड़े दी है, आप बोलिए।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!