राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर में पुलिस ने कारवाई करते हुए नक़ली नोट जब्त किए हैं। करवाई मुक्ताप्रसाद पुलिस ने की है। जहाँ पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग से नकली नोट बरामद किए है।जानकारी के अनुसार बजरंग धोरे के पास पुलिस ने एक ट्रेलर को रोका इस ट्रेलर को एक नाबालिग ड्राइवर चला रहा था।


पुलिस ने इस दौरान उससे पूछताछ की और संदेह होने पर उसकी जांच पड़ताल की तो नाबालिग ड्राइवर से 200 रुपए के 29 नकली नोट मिले। जानकारी के अनुसार नाबालिग ड्राइवर जानबूझकर नकली नोट चलाते के उद्देश्य से नकली नोटों से खरीददारी कर रहा था। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी।






