Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गुरूवार को बीकानेर में मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी। दिनभर ठंडी हवाएं चलती रही जो कि दोपहर बार आंधी में बदल गयी। पाकिस्तान बॉर्डर के पास जैसलमरे में धुल के गुब्बार देखे गए। मौसम विभाग ने 23 जनवरी को जयपुर समेत 14 जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 11 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।


बीकानेर शहर में धूल भरी आंधी दिनभर चलती रही और फागण के महीने में चलने वाली हवाओं जैसा प्रतीत होने लगा। ऐसे में मौसम पूरी तरीके से बदल सा गया है।
आने वाले 48 घंटेे में मौसम में और ज्यादा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि बीकानेर, नागौर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुझुनूं, सीकर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


