Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चोरी के मामले में निरूद्ध किए गए नाबालिग ने तीन वारदातों को स्वीकार किया है। जिनमें दो वारदातों का माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामला मुक्ताप्रसाद क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में 18 अक्टूबर को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने परिवार के साथ शादी में गया हुआ था। जब वापस लौटा तो घर से लाखों के जेवरात व नकदी गायब मिली। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने चोरी के मामले में पूर्व में निरूद्ध किए गए नाबालिग को प्र्राप्त किया और पुछताछ की तो नाबालिग ने वारदात को स्वीकार किया। नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने कुल तीन वारदातों को स्वीकार किया है। जिनमें से दो वारदातों का माल भी बरामद किया जा चुका है।








