Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 8 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की है। बीते दिनों नाबालिग के परिजनों ने इस सम्बंध् में पुलिस को रिपेार्ट दी थी। परिजनों के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति ने 8 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत करते हुए उसके साथ गलत काम किया।


जिस पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आईजी हेमंत शर्मा, एसपी कावेन्द्र सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा के निर्देशन व सीओ निकेत पारीक, थानाधिकारी कश्यप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नाबालिग के साथ गंभीर अपराध के मामले में भंवरलाल को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में भगवानाराम, पुनीत, चन्द्रपाल, अभिषेक, जयप्रकाश शामिल रहें।


