Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। वोट चोरी को लेकर दिल्ली में 14 दिसंबर को कांग्रेस की महारैली होगी। जिसको लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को ले जाने के लिए लगातार बैठकें की जा रही है। इसी कड़ी में देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग की स्वीकृति से महासचिव प्रहलाद मार्शन ने प्रभारियों की नियुक्ति की है। जिसमें सूडसर में प्रभारी के रूप में महिपाल सारस्वत को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इसके साथ ही ्रश्रीडूंगरगढ़ में डॉ. प्रीति मेघवाल, खाजूवाला में रामदयाल बेनीवाल, छतरगढ में लक्ष्मण गोदारा, कोलायत में राजूराम मेहरड़ा, बज्जू से कन्हैयालाल जोशी, नोखा सिटी से ख्यालीराम सुथार, नोखा ग्रामीण से जहूरदीन, लूणकरणसर से नंदराम कासनिया और नापासर से मुरली गोदारा को जिम्मेवारी सौंपी गयी है।





