Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बड़ी मात्रा में लोहे का सामान चोरी हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के पुरानी लाईन के पास 15 जनवरी से 21 जनवरी के बीच की है। इस सम्बंध में पुरानी लेन गंगाशहर में रहने वाले कनक कुमार चौपड़ा ने नरेन्द्र ओझा नाम के व्यक्ति पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि उसके बाड़े में लोहे का पुराना साामन काफी तादाद में रखा हुआ था। परिवादी ने बताया कि करीब 8-9 टन के आसपास लोहे का सामान चोरी हो गया। परिवादी ने नरेन्द्र पर शक जताते हुए बताया कि उसे जानकारी मिली है कि नरेन्द्र लॉडबॉडी टैक्सी के माध्यम से सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


