Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जमीन के नाम पर लाखों रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में लखासर निवासी वीरेन्द्र ने डूंगरराम, नंदराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे यह कहकर ठुकरियासर की रोही दिखाई कि वे उक्त भूमि के मुख्त्यार आम हैं और उनके पास भूमि से संबंधित सभी अधिकार हैं। आरोपियों ने भूमि का सौदा 9,05,000 प्रति बीघा के हिसाब से तय किया। जमीन के कुल भूमि की कीमत 43,80,200 रुपए बनी, जिसमें से प्रार्थी ने 6,50,000 रुपए की राशि दिनांक 21 फरवरी 2025 को साई पेट के माध्यम से अदा कर दी।
परिवादी ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि जमीन अनुसूचित जाति के व्यक्ति के नाम पर दर्ज है। जब प्रार्थी ने यह जानकारी सामने आने पर 10 अक्टूबर 2025 को आरोपी से स्पष्टीकरण मांगा, तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि मुझे तो आपसे पैसे हड़पने थे, और मैंने हड़प लिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






