Bikaner News बीते 22 दिनों से जारी है धरना
राजस्थान 1st न्यूज,बीकनेर। बीकानेर में दिनोंदिन चोरियां बढ़ती जा रही हे। हर रोज अलग-अलग क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आ रही है। जिससे आमजन तो भयभीत है ही लेकिन प्रशासन के लिए भी ये चोर चुनौती बने हुए है। इन दिनों चोरों के निशाने पर धार्मिक स्थल है। बीते करीब एक सप्ताह पर नजर डाले तो आधा दर्जन से अधिक मंदिरों में चोरी की वारदातें हो चुकी है। अर्जनरसर में एक ही रात में तीन मंदिरों को निशाना बनाया गया।


करीब दो साल पहले कतरियासर जसनाथ जी के धाम से 34 किलो का चांदी का छत्र चोरी हो गया था लेकिन आज तक ना तो चोर की गिरफ्तारी हो पायी हे और ना ही छत्र को बरामद किया जा सका है।
ऐसे में बीकानेर कलेक्ट्रेट में बीते 22 दिनों से यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा और अजय सिद्ध के नेतृत्व में लगातार युवा धरना दे रहे है। भंवरलाल कूकणा ने इस सम्बंध में बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है। कूकणा ने बताया कि जसनाथ जी हमारे इष्ट देव है। ऐसे में उनके मंदिर से छत्र को पुलिस बरामद नहंी करती है तो हम सड़कों पर संघर्ष करेंगे।
कूकणा ने कहा कि बीते दिनों हमने थाली बजाकर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया है लेकिन अभी तक मामला केवल रिओपन किया गया है लेकिन जब तक मामले में छत्र की बरामदगी नहंी होगी या फिर चोर को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक हम उठने वाले नहीं है। कूकणा ने कहा कि 27 अक्टूबर जिला मुख्यालय पर अग्नि नृत्य और जागरण होगा ताकि प्रशासन कार्रवाई करें लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं करता है तो आने वाले समय में हम आरपार की लड़ाई लडऩे को भी तैयार है।






