
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देश के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी,भामाशाह नरजी गु्रप के एमडी नरसी कुलरिया का आज जन्मदिन था। कुलरिया के जन्मदिन पर आज बीकानेर,नोखा सहित देश के अनेक जिलों में विभिन्न सेवा कार्य आयोजित किए गए। गौसेवा से लेकर जरूरतमंद की मदद को लेकर सेवा कार्य हुए।



इसी कड़ी में बीकानेर में युवा व्यवसायी विनोद कुलरिया, राजू आसदैव, श्रवण मांडन, हरिकिशन नांगल, राजेश उत्तम प्रदीप चांडक चेन्नई द्वारा प्रिंजरा प्रोल गौशाला में दिन में गौमाता को लापसी का भोग लगाया और पूजा अर्चना कर कुलरिया के दीर्घायु की कामना की।

वहीं दोपहर में मंदबुद्धि बच्चों को भोजन के रूप में प्रसाद ग्रहण करवायास। विनोद कुलरिया ने कहा कि नरसी कुलरिया ने सुथार समाज हीं नहीं बल्कि बीकानेर जिले का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है।




