Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बुधवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा चुरू में अवैध गैस भंडारण के विरुद्ध बड़ी कारवाई की गई। विभाग की टीम द्वारा लिखमाराम इंडेन ग्रामीण वितरक एंजेसी, घांघू द्वारा संचालित अवैध भंडारण गोदाम एवं एजेंसी की जांच में पाया गया कि उक्त एजेंसी द्वारा कुल 139 गैस सिलेंडर अवैध रूप से भंडारित किए जा रहे हैं। इन गैस सिलेंडरों का भंडारण चुरू में कचहरी रोड, चुरू पर मैसर्स बोलीराम एंड संस पैट्रोल पंप के पास गैस एजेंसी कार्यालय व अवैध रूप से गोदाम बनाकर किया जा रहा था। विभागीय कारवाई के दौरान भंडारण बाबत कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर भंडारित गैस सिलेंडर को जब्त करने की कार्यवाही की गई। मौके पर जिला रसद अधिकारी जयपुर रामचरण मीणा, जिला रसद अधिकारी चुरू अंशु तिवारी सहित विभागीय प्रवर्तन अधिकारी निशांत पंचोली, प्रवर्तन निरीक्षक राजेश टांक सहित स्थानीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


उल्लेखनीय है कि अवैध रूप से भंडारित गैस सिलेण्डर के स्टॉक, जिनमें 14.2 किलोग्राम के भरे हुए गैस सिलेंडर भी शामिल थे, पेट्रोल पंप के पास होने के कारण जन सुरक्षा के लिए भी वृहत स्तर पर खतरा उत्पन्न कर सकते थे। एजेंसी द्वारा अवैध भंडारण के साथ विस्फोटक अधिनियम का भी उल्लंघन किया जा रहा था। पूर्व में भी उक्त गैस एजेंसी के 71 सिलेंडर समय समय पर की गई विभागीय कारवाई में जब्त किए जा चुके हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा सिलेंडर जब्त कर लिखमाराम इंडेन ग्रामीण वितरक एंजेसी, घांघू के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विभागीय स्तर पर त्रि सदस्य समिति का गठन किया गया है। यह समिति प्रकरण की गहन जांच करके सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।


