Bikaner News राजस्थान 1stन्यूज,बीकानेर। बाजार गए माँ-बेटे को ट्रक द्वारा टक्कर मारने और बेटे की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के शर्मा जी स्वीट दुकान के पास 24 जनवरी की शाम की है। इस सम्बंध में गोपाल पुत्र कन्हैयालाल ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसकी भाभी व उसका भतीजा काम से बाजार गए हुए थे।


इस दौरान सड़क किनारे पर खड़े थे। ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन को चलाते हुए दोनो को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसके भतीजे दिवांश की मौत हो गयी। वहीं उसकी भाभी को चोटें आयी है। परिवादी ने बताया कि ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने रिपेार्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे ।


