Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जयपुर से बीकानेर आ रही स्लीपर बस मिलन ट्रेवल्स में आग लग जाने से हड़कंप मच जाने की खबर सामने आयी है। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना श्रीडूंगरगढ़ के सेसोमू स्कूल के पास की है। जहां पर जयपुर से रवाना हुई बस बीकानेर की तरफ बढ़ रही थी। इसी दौरान सुबह करीब सवा पांच बजे के आसपास हादसा हुआ है।


जानकारी के अनुसार रात को जयपुर से बस बीकानेर के लिए रवाना हुई थी। सुबह तेज धुंध के बीच बस श्रीडूंगरगढ़ से आगे बढ़ रही थी।इसी दौरान आगे चल रहा चारे (तूड़ी) से भरा ट्रक किसी वाहन से टकराने के बाद हाईवे पर रुक गया था। पीछे से आ रही स्लीपर बस खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर होते ही ट्रक में भरे में चारे में आग लगने के बाद बस में भी आग लग गई। सवार यात्रियों को दो इमरजेंसी गेट और मेन गेट से बाहर निकाला गया।
हादसे के बाद हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात बंद कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


