Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाड़े से रात के समय में 10 भेड़े चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में जैतपुर निवासी पतराम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रोही जैतपुर में 26 जनवरी की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर उसके बाड़े में घुसे। जहां से रात के समय में 10 भेड़े चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




