Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर से फोटोकॉपी करवाने का बोलकर निकली महिला के लापता हो जाने और पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दस्तयाब कर लिया गया है। मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्ंध में महिला के मामा ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसकी भांजी घर से फोटोकॉपी करवाने का बोलकर बिन्नाणी चौक से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी कविता पुनियां की टीम ने 12 घंटे में ही गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।








