Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जेसीबी से घर की दीवार तोडऩे और बिजली की लाइन तोडऩे का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में शिवबॉडी निवासी विजय कुमार धवल ने नारायण राम,महेन्द्र,मानसिंह,अर्जुन,चंदन,अनिल,श्याम सुंदर,महेन्द्र ङ्क्षसह ,अशोक राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 6 मार्च की सुबह करीब 11 बजे के आसपास शिवबॉडी क्षेत्र की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसके घर के आगे जेसीबी लेकर आए। जिसके बाद आरोपियों ने उसके घर की दीवार को जेसीबी से तोड़ दिया। दीवार तोडऩे के बाद आरोपियों ने बिजली कनेक्शन को नुकसान पहुंचाते हुए कनेक्शन तोड़ दिया। आवाज सुनकर जब वह बाहर निकला और शोर मचाया तो आरोपी वहां से चले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
