Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बीकानेर के गुरुद्वारा रानीबाजार में अरदास की इसके पश्चात मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज भवन, रानीबाजार में आयोजित कार्यक्रम में बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान और शौर्य को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मुगलकाल में अत्याचारों और यातनाओं के बावजूद धर्म और सत्य के मार्ग पर अडिग रहकर वीर साहिबजादों ने जो सर्वोच्च बलिदान दिया, वह आज भी देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि यह बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों को साहस, संकल्प और आत्मबल से आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत का उद्देश्य देश की नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से जोडऩा और उनमें राष्ट्र के लिए समर्पण का भाव जागृत करना है।”
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक जेठानंद व्यास, जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ तथा देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए वीर साहिबजादों के बलिदान को भारतीय इतिहास का गौरवशाली अध्याय बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला महामंत्री श्याम सिंह हाड़ला ने किया ।
इस अवसर पर जिला प्रभारी ओम सारस्वत, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, जिला महामंत्री राजेंद्र पंवार, दिलीप सिंह आड़सर, कार्यक्रम संयोजक गोपाल अग्रवाल, महावीर चारण, जिला उपाध्यक्ष दीपक पारीक, अशोक प्रजापत, सोहन प्रजापत, जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, किशन चौधरी, रामचंद्र सोनी, झमकू देवी, सुनीता हटीला, चंद्रप्रकाश गहलोत, चंद्रशेखर शर्मा, मंजुषा भास्कर, जोगेंद्र शर्मा, महेंद्र ढाका, अनिल शुक्ला, प्रेम गहलोत, विशाल गोलछा, दिनेश चौहान, मुकेश सैनी, सुभाष वाल्मीकि, नर्सिंग सेवग, सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



